



ब्रेकिंग न्यूज़
जमीन बंटवारे को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गया
परिवारी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे कई हुए घायल एक लखनऊ रेफर
सुल्तानपुर कूरेभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सराय गोकुल नंदापुर का है जहां पर दो भाई आपस में भिड़ गया नंदा पुर के निवासी वाजिद अली और शमशेर अली और वारिस अली तीनो भाई हैं. वाजिद अली अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं और उनके दोनो भाई भी दिल्ली में रहते हैं लेकिन जमीन के बंटवारे को लेकर सभी गांव नंदपुर आए थे. जहां पर जमीन बंटवारे को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी. और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें वाजिद अली के परिवार के महिलाओं को काफी गंभीर चोट आई जिसमें वाजिद अली की पत्नी कमरुल निशा व उनकी भांजी तबस्सुम नीसा. फूलजहां. ताहिरा और कलीम अली घायल हुए हैं और सभी घायल कूरेभार थाने पहुंचे. थाने पहुंचते ही सभी का मेडिकल हुआ वाजिद अली_ को काफी चोट लगने से CHC कूरेभार से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. और जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है. और वही दूसरे भाई. शमशेर अली और उनकी_ _पत्नी आयशा बानो ने जमकर वाजिद अली के परिवार को मारा पीट शमशेर अली ने अपने ससुराल से अपने कुछ रिश्तेदार शमसुल हुदा; नूरुल हुदा
फ़ैद; अंजुम और साथ में ससुर मो हबीब को बुला रखा था. रिश्तेदारों ने जमकर वाजिद अली के परिवार को पीटा है अब देखना यह होगा कि कूरेभार थाने की पुलिस किस तरह से इन लोगो के ऊपर कार्रवाई करती है
देखिए घटना का पूरा वीडियो
