



PUBLIC NEWS LIVE
‘_ ‘
हैरिंगटनगंज बाजार क्षेत्र में लगातार बढ़ रही हैं चोरी एवं अपराध की घटनाएं
_ ‘_
हैरिग्टनगंज।
थाना इनायतनगर के अंतर्गत हैरिंगटनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक बाजार साहबगंज में आए दिन निरंतर मोबाइल एवं साइकिल चोरी तथा अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।साहबगंज में सप्ताह में 2 दिन मंगलवार एवं शनिवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगती है, जिसमें आसपास के ग्रामीण सब्जी खरीदने एवं बेचने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। और पिछले कुछ महीनों से लगातार मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ चुकी हैं। कल हैरिंग्टनगंज के प्रतिष्ठित हार्डवेयर व्यवसायी श्री गुदुन पांडेय बाजार से सब्जी खरीदने गए थे जहां पर उनका एंड्राइड मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया। और मोबाइल चोरी की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी सैकड़ों से अधिक ग्रामीणों के साथ मोबाइल चोरी एवं साइकिल चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि नट समुदाय की कुछ महिलाओं का यह कारनामा हो सकता है। इस संबंध में हैरिंगटनगंज पुलिस चौकी के प्रभारी एसएचओ श्री यशवंत द्विवेदी जी को लिखित शिकायत दी गई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द वह इस मोबाइल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश करेंगे!
