



लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी, 11 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में विद्युत विभाग में तैनात एक लाइनमैन ने जेई की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर लिया। रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई।
लाइनमैन की मौत से पहले का वीडियो मिलने पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग को जेई के निलंबन की संस्तुति और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जबकि, एसपी संजीव सुमन ने भी तहरीर मिलते ही कार्रवाई की बात कही है। मामले में बिजली विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
जाने पूरा क्या है मामला

लखीमपुर में पलिया का रहने वाला गोकुल यादव (45) बिजली विभाग में लाइनमैन था। उसकी एक साल से तैनाती घर से 50 किलोमीटर दूर अलीगंज में थी। इससे पहले महंगापुर में तैनात था। वहां उसकी पहचान जेई से हुई थी। गोकुल अपने परिवार को लेकर काफी दिनों से परेशान था। इसलिए वह अपना ट्रांसफर पलिया चाह रहा था। उसने इसके लिए कई अफसरों से बात की, लेकिन उसकी मांग पूरी नहीं हुई।
जेई ने लाइनमैन से कहा- तुम एक रात के लिए अपनी पत्नी को भेज दो…

गोकुल ने अपने जेई से बात की। जेई ने ट्रांसफर करवाने की जिम्मेदारी तो ली, लेकिन इसके बदले उसने जो डिमांड की उसे गोकुल सहन नहीं कर सका। जेई ने लाइनमैन से कहा, ‘तुम एक रात के लिए अपनी पत्नी को मेरे और मेरे साथियों के लिए भेज दो, उसके बाद तुम्हारा ट्रांसफर करवा देंगे।’ यह सुनते ही गोकुल वापस आ गया। उसने इस बात की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लाइनमैन ने आहत होकर दे दी जान

इस शर्त ने लाइनमैन को इस कदर आहत किया कि उसने घर आकर खुद पर डीजल उड़ेला और आग लगा ली। परिवार के लोग उसको देर रात उसको लखीमपुर लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां पर रविवार सुबह 6 बजे गोकुल की मौत हो गई।
मौत से पहले का वीडियो आया सामने

