



उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संभावना है कि इस दौरान वह डोर टू डोर जनसंपर्क भी कर सकते हैं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जिले में 11 तारीख को आने वाले हैं
बरेली, दूसरे चरण का मतदान करीब आते ही जिले में सभी दलों की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सत्ताधारी दल भाजपा के शीर्ष नेताओं के चार दिनों में कई बड़े कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सोमवार को जिले में मायावती और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की रैली के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले की दो विधानसभा में कार्यक्रम करेंगे। दोपहर 1:00 बजे बहेड़ी विधानसभा सीट पर जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे नवाबगंज में बड़ी जनसभा करेंगे। संभावना है कि इस दौरान वह डोर टू डोर जनसंपर्क भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमल को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं, हालांकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जिले में 11 तारीख को आने वाले हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि शायद मुख्यमंत्री का दौरा रद हो जाए लेकिन, अब सीएम योगी का आना तय हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद गुरुवार को शहर के बिशप मंडल ग्राउंड में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा प्रस्तािवित की गई है। यहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह बदायूं भी जाएंगे। वहीं फिर शुक्रवार 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रबर फैक्ट्री के ग्राउंड से जनता को संबोधित करेंगे। उनका कार्यक्रम भी तय हो गया है। भाजपा पदाधिकारियों ने इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस सभा जिले भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके दिन यानी 12 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंवला विधानसभा में आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी गृहमंत्री के आने का कार्यक्रम जारी नहींं हुआ है।
