



नई दिल्ली
₹1000 से कम के कपड़ों पर फिलहाल महंगाई की मार नहीं पड़ेगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली जीएसटी काउंसलिंग की 46 वीं बैठक में कपड़ों की जीएसटी दरों में बढ़ोतरी के फैसले को स्थगित रखा गया है लेकिन फुटवियर की जीएसटी दरों में की गई बढ़ोतरी शनिवार से लागू हो रही है बीते वर्ष दिसंबर में जीएसटी काउंसलिंग ने 45 में बैठक में ₹1000 से कम कीमत वाले सभी प्रकार के गारमेंट व फैब्रिक जॉन फुटवेयर पर 5% की जगह 12% की दर से जीएसटी लगाने का फैसला लिया था जो 1 जनवरी से लागू होना था फुटवियर पर बढ़ाई गई दरों को वापस नहीं लिए जाने से नए साल में ₹1000 से कम दाम के फुटवियर 7% तक महंगी हो जाएंगे वर्तमान में ₹1000 से अधिक दाम के गारमेंट्स पर 12% और फुटवेयर पर 18% जीएसटी लगता है सीतारमण के अनुसार जीएसटी दरों को बनाने के लिए संगठित कमेटी टेक्सटाइल पर दरो की भी समीक्षा करेगी कमेटी फरवरी तक अपनी रिपोर्ट काउंसलिंग को सौंप देगी और फिर मार्च से जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में इस पर फैसला किया जाएगा दूसरी तरफ टेक्सटाइल उद्योग जगत ने सरकार के इस फैसले को राहत भरा कदम बताया है
