



नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना प्रबंधन के लिए 18 साल से कम उम्र के किशोरों व बच्चों के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार ने कहा है, पांच साल या उससे कम उम्र के बच्चों को मास्क नहीं लगाना चाहिए। संक्रमण की गंभीरता व स्टेरॉयड के इस्तेमाल के बावजूद 18 साल से कम उम्र के बच्चों को एंटीवायरल या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी नहीं दिया जाना चाहिए।
जिला अधिकारी अयोध्या का सख्त निर्देश खबरों को विस्तार में पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://www.publicnewslive.in/?p=1427
दिशानिर्देश के अनुसार, 6 से 11 6 साल के बच्चे अभिभावकों की देखरेख में जरूरत के मुताबिक मास्क पहन सकते हैं। हालांकि उसे सुरक्षित और उचित तरीके से ही पहनाया जाना चाहिए। वहीं, 12 साल या ज्यादा उम्र के किशोर वयस्कों की तरह मास्क पहन सकते हैं। दिशानिर्देश में कहा है, बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले मरीजों में स्टेरॉयड का इस्तेमाल खतरनाक है।
